के.एल. दहिया1, प्रवीण कुमार1 एवं प्रदीप कुमार2
1पशु चिकित्सक, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, कुरूक्षेत्र, हरियाणा।
2छात्र, बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. (इंटर्नी) आई.आई.वी.ई.आर. रोहतक, हरियाणा।
मादा गायों एवं भैंसों में योनि का शरीर से बाहर निकलना, पशुओं के लिये तो बहुत ही कष्टदायी होता है जबकि पशुपालकों को भी अपने पशु के इलाज के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमतौर पर इस समस्या को शरीर दिखाना, पीछा निकालना, फूल दिखाना, गात दिखाना इत्यादि कहा जाता है लेकिन शाब्दिक रूप से इस समस्या को योनि भ्रंश कहते हैं। समान्यतः यह समस्या ग्याभिन एवं गैर ग्याभिन पशुओं में देखने को मिलती है लेकिन ग्याभिन पशुओं में ज्यादा ही देखने में आती है।
गायों-भैंसों-में-योनि-बाहर-निकलने-की-समस्या
Very nice information