के.एल. दहिया1, संदीप गुलिया1 एवं प्रदीप कुमार2
1पशु चिकित्सक, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, कुरूक्षेत्र, हरियाणा
2छात्र, बी.वी.एससी. एण्ड ए.एच. (इंटर्नी) आई.आई.वी.ई.आर. रोहतक, हरियाणा।
बबेसियोसिस चिचड़ियों के काटने से फैलने वाला, खून में पाये जाने वाले कोशिकीय सूक्ष्म बबेसिया नामक प्रोटोजोआ के कारण होता है जिसके परिणामस्वरूप पीड़ित पशु को भूख न लगना, पेशाब में खून आना, शरीर में खून एवं हिमाग्लोबिन की कमी, पीलिया इत्यादि लक्षण होते हैं और समय पर इलाज ना होने की स्थिति में मृत्यु भी हो जाती है। आमतौर इस रोग को लहू मूतना रोग, टेक्सास बुखार लाल पानी बुखार एवं बोवाईन पायरोप्लाज्मोसिस कहते हैं। चिचड़ियों के प्रकोप से पशुओं को बचाना केवल और केवल चिचड़ियों के प्रभावी नियंत्रण पर ही निर्भर करता है।
बबेसियोसिस-रोमंथी-पशुओं-में-लहू-मूतना-रोग