के.एल. दहिया
पशु चिकित्सक, राजकीय पशु हस्पताल, हमीदपुर (कुरूक्षेत्र) हरियाणा
यदि एक सदी पहले के स्पेनिश फ्लू (1918-19) की यादों को ताजा करें तो उसमें इतिहास की सबसे अधिक मौतें हुई थी जिसमें संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में 0.5 मिलियन मानवीय मौतों सहित विश्वभर में 50 मिलियन मौतें हुई थीं। इन मरने वालों में नौजवानों के मरने की संख्या लगभग आधी थी (Brown 2005)। उस समय, किसी भी देश में भारत में सबसे अधिक मौतों (10-20 मिलियन) की संख्या थी और साथ ही दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों का प्रतिशत (4.39%) था।
1918-19-के-स्पेनिश-फ्लू-की-याद-दिलाती-कोविड-19-महामारी
👍👍