दस्तक-देती-कोविड-19-महामारी-8-April-2020डा. के.एल. दहिया
आज संपूर्ण विश्व कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है जिसकी चपेट में आने का डर हर व्यक्ति को सता रहा है। कोरोना वायरस आमतौर पर मनुष्य सहित बहुत से पशु-पक्षियों में पाया जाता है जो केवल जीव विशेष को ही प्रभावित करता आया था लेकिन इस कोविड-19 महामारी के कोरोना वायरस से संबंधित सार्स-कोवि-2 वायरस पर अभी संशय बना हुआ है कि यह कहाँ से और कैसे आया है जिसके बारे में प्रारंभिक अवस्था के शोध बताते हैं कि यह वन्य जीवों के बाजार से आया है लेकिन अभी तक इसके स्त्रोत की पुष्टि नहीं हो पायी है कि यह पशुओं से आया है।
Tags Corona virus Coronavirus pandemic Coronovirus Covid-19 SARS-CoV-2
Check Also
Beating the Heat during Covid-19
Beating-the-Heat-during-Covid-19 +0-00 ratings